अनुपम मित्तल जिन्होंने अमेरिका में चल रही अपनी नौकरी छोड़ भारत आए और 2500 हजार करोड़ की कंपनी बना ली || Anupam Mittal biography Hindi
About biography:
यह कहानी है अनुपम मित्तल जी की जिन्हें हम shaadi.com के निर्माता के रूप में जानते हैं, एक दिन उन्हें एक बिजनेस आइडिया आया और उसे आइडिया को सच में उतरने के लिए उन्होंने अपनी अमेरिका में चल अच्छी खासी नौकरी छोड़ भारत चले आए, उन्होंने अपने आइडिया को सच में उतरने के लिए बहुत ज्यादा संघर्ष किया बहुत सी तापलिको को झेला, और कड़ी मेहनत करके हजारों करोड़ की वैल्यूएशन रखने वाली कंपनी खड़ी कर दी, इसे पढ़कर आप उनके इस दिलचस्प पर सफर के बारे में जानेंगे
शुरुआती जीवन:
साल 1971 में जन्मे अनुपम मित्तल जी की इंजीनियरिंग तक की पढ़ाई मुंबई में ही हुई , आगे उन्होंने MBA की पढ़ाई अमेरिका के बेस्टर्न विद्यापीठ से पूरी की और आगे वह अमेरिका में ही माइक्रोस्ट्रेटजी नामक सॉफ्टवेयर कंपनी में प्रोडक्ट मैनेजर के तौर पर काम करने लगे। नौकरी और जीवन सब कुछ अच्छी तरह से चल रहा था, लेकिन उन्हें 9 से 5 वाली यह जिंदगी पसंद नहीं थी, वह एक अच्छा बिजनेस करना चाहते थे।
SHAADI.COM की शुरुआत:
एक दिन जब वे मुंबई में उनके पिता के ऑफिस में बैठे थे तो उनकी मुलाकात एक पंडित जी से हुई जो उनके लिए रिश्ते लेकर आए थे, उसे वक्त वह शादी तो नहीं करना चाहते थे लेकिन उन्होंने देखा कि जब लोग शादी करना चाहते हैं तो उनको ज्यादा विकल्प नहीं मिलते और लोगोंको उनमें से ही किसी के साथ शादी करनी पड़ती है, अनुपम जी को इस समस्या में एक बिजनेस का अवसर दिखा, यहां से ही shaadi.com की शुरुआत होती है, जब उन्होंने उनकी आइडिया को सच में उतरने के लिए अपनी जॉब छोड़ दी और भारत आ गए , यह बात 1997 की है जब उन्होंने प्रयोग के तौर पर sagai.com नामक वेबसाइट लांच की, जिसमें लोग अपने आप को रजिस्टर करके अपने लिए जीवनसाथी ढूंढ सकते थे। लेकिन यहां वह समय था जब भारत में इंटरनेट की शुरुआत ही हुई थी जिस कारण ज्यादातर लोग इंटरनेट के बारे में जानते ही नहीं थे, और जो जानते थे वह लोग इन पर विश्वास नहीं किया करते, इस वेबसाइट को सफल बनाने के लिए उन्हें बहुत ज्यादा संघर्ष करना पड़ा और बहुत सारी समस्या है उनके सामने आई जिनका उन्होंने सामना किया , इसे सफल बनाने के लिए उन्होंने अपने पास जितने भी पैसे थे पूरे लगा दिए और कर्जे में भी आए लेकिन उनके अटूट विश्वास ने उन्हें रुकने नहीं दिया। साल 1999 आते आते उनका यह प्रयोग काम कर रहा था, आगे उन्होंने इसी साल इसका नाम sagai.com से बदलकर shaadi.com कर दिया जिस्म भी उन्हें बहुत ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ा, वह चाहते थे कि उनकी यह कंपनी विवाह क्षेत्र में अग्रणी कंपनियों में से एक रहे, जिसके लिए उन्होंने आगे भी बहुत ज्यादा मेहनत की।
उन्होंने विज्ञापन के लिए हर तरीके का इस्तेमाल किया, वह वक्त वक्त पर ऐसे कार्यक्रम चलते जिसमें दहेज, स्त्री उत्पीड़न और ऐसे ही कई मुद्दों पर जन जागृति की जाती थी जिस कारण उनके वैसे ही विज्ञापन हो जाता था
एक किस्सा:,
यह बात 2008 की है जब वह सफल हो चुके थे वह और भी आगे बढ़ना चाहते थे जिसके लिए विदेश से उन्हें एक निवेशक मिले जो उनके इस कंपनी में 21 करोड रुपए निवेश कर रहे थे, अब निवेश की प्रक्रिया सिर्फ आखिरी पड़ाव पर थी पैसे सिर्फ उनके अकाउंट पर आने के रह गए थे, क्योंकि उन्हें पता था कि पैसे आने वाले हैं जिस कारन उन्होंने अपनी कंपनी के खर्चे बहुत ज्यादा बढ़ा दिए जिसे कि उन्हें फायदा हो सके। लेकिन इस समय उनके साथ एक गलत चीज घटित हुई, अमेरिकी वित्तीय कंपनी लीमन ब्रदर्स के दिवालियापन ने वित्तीय संकट को जन्म दिया जिस कारण वैश्विक बाजार में तुरंत गिरावट आ गई और उस निवेशक ने निवेश करने से मन कर दिया। अनुपम जी बताते हैं कि आगे के तीन-चार साल उनके लिए बहुत ही ज्यादा मुश्किलों भरे रहे, वह बहुत ज्यादा चिंता करने लगे थे जिस कारण उन्हें पैनिक अटैक (panic attack) भी आए जैसे तैसे वह इस चीज से उभरे और बहुत ज्यादा मेहनत की जिस कारण
आज उनकी विवाह से संबंधित कंपनी shaadi.com बहुत ज्यादा सफल है, उनके कारण 70 लाख से भी ज्यादा जोड़ियां बन पाई है, वह भारत की अग्रणी कंपनियों में से एक है और आज वह अपनी सेवाएं 100 से भी ज्यादा देशों में देते हैं , आज उनके उनके shaadi.com की कीमत 25000 करोड रुपए से भी ज्यादा है। और अनुपम जी इसके साथ और भी चीज की जैसे कि makan.com की शुरुआत कई सारी कंपनियों में निवेश और ऐसे ही कई सारी चीज वह करते हैं। आज हम उन्हें शर्क टैंक में जज के तौर पर देखते हैं, जिसने उन्हें बहुत ज्यादा प्रसिद्ध बनाया है, यह कहानी थी अनुपम मित्तल जी की
कंक्लुजन :
अनुपम मित्तल जी ने अपनी कंपनी को सफल बनाने के लिए बहुत ज्यादा संघर्ष किया जिस कारण वह इतना ज्यादा सफल बना पाए , आज दुनिया उन्हें एक करोड़पति व्यक्ति के रूप में जानते हैं, वह आज एक खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं, उनकी कहानी पढ़ कर हम यहां बात समझ पाए हैं की समस्याओं का सामना करके कैसे किस तरह सफल हो सकते हैं। धन्यवाद
About us: हम आपके लिए ऐसा प्लेटफॉर्म प्रोवाइड करते हैं जिसमें आप ऐसे व्यक्तियों की कहानियों को पढ़ सकते हैं जो खुद के दम पर करोड़पति बने, ताकि आप उनके बारेमे पढ़कर उनके जीवन से सीख कर अपना अमीर बनने का सफर पूरा कर सके।
साथ ही आपको इसमें कई सफल कंपनी योक केस स्टडी भी पढ़ने मिलेंगे जिससे उनके इतने सफल बनने का राज आप जान पाएंगे । जिसे आप अपने व्यवसाय में इस्तेमाल कर उसे सफल बना सकते हैं
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें