कहानी ऐसे स्टॉक ब्रोकर की जिसने अपनी मेहनत के दम पर 3000 करोड़ की कंपनी खड़ी कर दी, दिनेश ठक्कर जो एंजेल वन कंपनी के निर्माता हे। Dinesh Thakkar biography
About biography:
इस बायोग्राफी मे आप, हम सभी के लिए इन्व्हेस्टमेंट ट्रेडिंग आदि चीजों को आसान करने वाले। शून्य से अपना 3000 करोड़ का साम्राज्य खड़ा करने वाले दिग्गज उद्योगपति दिनेश ठक्कर जी के शुरुआती जीवन, करियर की शुरुआत जीवन में के कुछ खास लमहे और उनके इतने अमीर होने तक के सफर के बारे में जाने वाले हैं। अगर आप अपने जीवन में बहुत सारा पैसा कामना चाहते हैं और सफल इंटरप्रेन्योर बनाना चाहते हे तो आपको इनकी यहां कहानी जरूर पढ़नी चाहिए।
शुरुआती जीवन:1963 में मुंबई के ऊपनगर मलाड में जन्म दिनेश ठक्कर जी का परिवार पहले से ही कपड़े के व्यापार में बहुत ज्यादा प्रचलित था। उन्होंने अपनी दसवीं तक की पढ़ाई सेंट जॉन द बापटिस्ट हाई स्कूल से पूर्ण की। उन्हें उन्हें बिजनेस में इंटरेस्ट होने के कारण वह सिर्फ 12वीं तक पढ़े ।
Career journey
1980 के दशक में वह सब ब्रोकर के रूप में स्टॉक मार्केट में उतरे और उन्होंने वहां से इन्वेस्टमेंट की शुरुआत की। शुरुआती दिनोमें उन्हें कई बार बहुत बड़े नुकसान उठाने पड़े पर वहां रुके नहीं उन्होंने स्टॉक मार्केट को सिखा technical analysis और balance sheet को पढ़ना सीखा। इसके बाद उनकी स्टॉक के बारे में प्रिडिक्शन काफी ज्यादा सटीक साबित होने लगी; बाद में यह बात पूरे मुंबई में फैल गई उन्होंने यहां एक बिजनेस अपॉर्चुनिटी के रूप में देखा उन्होंने अपना बिजनेस 1991 को शुरू। किया उन्होंने अपने बिजनेस के पहले साल में ही 35 से 40 लाख रुपए कमाए लेकिन, अगले साल यानी 1992 में हर्षद मेहता द्वारा किए गए scam 1992 के वजह से उन्हें बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ा, फिर भी वह आगे बढ़ते रहे।
Angel one:
उन्होंने स्टॉक ब्रोकर के रूप में 9 साल काम किया, साल 1996 में एक छोटे से ऑफिस में दो पार्टनर के साथ एंजल ब्रोकिंग जिसे आज हम एंजेल वन के नाम से जानते हैं इस कंपनी की शुरुआत की। जिसमें वह क्लाइंट को फाइनेंशियल सर्विसेज दिया करते थे उनके बिजनेस स्किल और वर्षों के अनुभव के कारण वह और आगे बढ़ने लगे, उन्होंने कंपनी के ब्रांचेस अलग-अलग शहरों में भी खोले
एक खास किस्सा :
साल 1998 तक देश में इंटरनेट की सेवाएं शुरू हो चुकी थी और पहले के दिनों में स्टॉक खरीदना या बेचना आज के मुकाबले मुश्किल हुआ करता था, दूसरे तरफ विदेश में लोग इंटरनेट द्वारा ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट कर रहे थे यह देख भारत में भी इंटरनेट ट्रेडिंग शुरू करने का ख्याल उनके दिमाग में आया, और तब तक सेबी ने भी इसकी इजाजत दे दी। यह बात 2001 की है जब उन्होंने उनके पास का 70% पैसा इस प्रोजेक्ट में लगा दिया, और एक कंपनी को इसके लिए सॉफ्टवेयर बनाने का ऑर्डर दे दिया, प्रोजेक्ट को पूरा होता हुआ देख उन्होंने इसके लिए हार्डवेयर यानी की कंप्यूटर आदि चीजों का ऑर्डर दे दिया, लेकिन तभी विदेश में.cam bubble फूटा जिस कारण जिस कंपनी को सॉफ्टवेयर बनाने का ऑर्डर दिया वह कंपनी की पैरंट कंपनी बैंक करप्ट हो गई और यह कंपनी ने अपना आर्डर पूरा कर नहीं कर पाई, इस समय दिनेश जी को अपना पैसा पानी में जाता हुआ नजर आरहा था, यह उनके जीवन में का सबसे बुरा कदम था। और दूसरी तरफ केतन पारीक ने किया स्कैन के कारण उनका ब्रोकरेज बिजनेस भी थप्प पड़ गया था, यह उनके जीवन में के सबसे बुरे दिन रहे। अब इस वक्त उनके पास हार्डवेयर ऐसे ही पड़े थे और आगे उन्होंने इसे बेचने की भी कोशिश की परंतु वह पुराने हो चले थे, इस वजह से वे इसी बीच ना पाए, और उसे वक्त उन्होंने एक बहुत ही बेहतरीन कदम उठाया जिसने उनके कंपनी को बहुत पॉपुलर बना दिया, उन्होंने उन ऐसे ही पड़े हुए हार्डवेयर का इस्तेमाल अपने ब्रांचेस को इंटरनेट कनेक्शन देने के लिए और डाटा सेंटर में बदलने के लिए इस्तेमाल किया। जो की उसे जमाने में बहुत बड़ी बात हुआ करती थी, इस कारण उन्हें बहुत ज्यादा फेम मिला और उनकी कंपनी पॉपुलर हो गई वह और भी आगे बढ़ते गए आगे चलकर उन्होंने 2011 में एंजेल वन ऐप लॉन्च कर दिया जिसने ट्रेडिंग, इन्वेस्टमेंट और आदि चीजों को और भी आसान कर दिया। आगे चलकर 2015 में उन्होंने बहुत ज्यादा संपत्ति कम ली थी, और उन्होंने अपने सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया और अपने शोक पूरे करने लगे आज वह कई लग्जरियस और महंगे कर के मालिक है और एक अनुमान से आज उनके संपत्ति 3000 करोड़ से भी ज्यादा है, और वहां आज अपने जीवन में बहुत ज्यादा खुश है।
Conclusion: दिनेश ठक्कर जी की कहानी बहुत ज्यादा इंस्पायरिंग है, उनसे हमें यहां पता चलता है कि मेहनत करने से हम जो चाहे वह हासिल कर सकते हैं और उनकी कहानी से हमें काफी कुछ सीखने को मिलता है। धन्यवाद.
About us: हम आपके लिए ऐसा प्लेटफॉर्म प्रोवाइड करते हैं जिसमें आप ऐसे व्यक्तियों की कहानियों को पढ़ सकते हैं जो खुद के दम पर करोड़पति बने, ताकि आप उनके बारेमे पढ़कर उनके जीवन से सीख कर अपना अमीर बनने का सफर पूरा कर सके।
साथ ही आपको इसमें कई सफल कंपनी योक केस स्टडी भी पढ़ने मिलेंगे जिससे उनके इतने सफल बनने का राज आप जान पाएंगे । जिसे आप अपने व्यवसाय में इस्तेमाल कर उसे सफल बना सकते हैं
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें